कोलकाता : युवा कांग्रेस नेता जयंत गुप्ता ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का झंडा थाम लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन्हें पार्टी का झंडा प्रदान कर स्वागत किया। जयंत गुप्ता इस दिन हावड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। घोष ने जयंत के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जयंत और उनके समर्थकों के भाजपा परिवार में शामिल होने से मजबूती और बढ़ेगी। भाजपा में शामिल होने के बाद जयंत गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का आशीर्वाद लिया। गुप्ता ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने उसका दामन थामा है। उन्हें विश्वास है कि इस दल के साथ रहकर वे समाज एवं देश के विकास के लिए काफी कुछ कर पाएंगे। उनके साथ आए समर्थकों में शैलेश पांडेय (टिंकू), अफरोज खान, तप्पू तिवारी, जुगनू दुबे, जीतेंद्र, डिंपल शर्मा, शंकर लाल चमरिया, अजय प्रसाद, राजेंद्र, अरविंद, अनिल, मुकेश प्रसाद, परितोष सिंह, रोहित गुप्ता, रजू, अमित व रोमी तिवारी आदि शामिल थे। जयंत गुप्ता हावड़ा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर थे।
दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा प्रदान कर युवा कांग्रेस नेता का भाजपा में स्वगत किया
