कोलकाता : ‘हेलीकॉप्टर एला‘ प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए काजोल, रिद्धि सेन, टोटा रॉय चौधरी और प्रदीप सरकार मंगलवार की दोपहर को महानगर पहुंचे। कोलकाता के ग्रैंड ओबरॉय में फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदीप सरकार ने बताया कि ‘हेलीकॉप्टर एला‘ एक सिंगल मदर और गायिका की कहानी है जो अपने बच्चे के लिए अपने सभी सपनों को छोड़ देती है। फिल्म में सिंगल मदर का किरदार काजोल और बच्चे का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता रिद्धि सेन निभा रहे हैं। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि “हेलीकॉप्टर एला एक हैशटैग हेलीकॉप्टर मां से आता है। भारत में हर मां एक हेलीकॉप्टर मां है इसलिए हमने इसे हेलीकॉप्टर एला नाम दिया। मुझे कहानी की कॉन्सेप्ट व स्टोरी बहुत पंसद आयी, उम्मीद है आपकों भी पसंद आएगी।