-विपक्षी नेताओं संग भी करेंगीं बैठक
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यामंत्री ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आरोजित गैर-भाजपा नेताओं की बड़ी रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली रवाना होंगीं। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जी के गुरुवार तक नई दिल्ली में ही रहने की संभावना है। नेता ने साथ ही कहा कि ममता कांग्रेस अध्यक्ष व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सह अन्य विपक्षी नेताओं संग भी बैठक कर सकतीं हैं।
तृणमूल सांसद ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार ममता 12 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगी और 13 फरवरी को आप द्वारा आरोजित विपक्ष की रैली में शामिल होंगीं। वह विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलेंगीं। मालूम हो कि आप द्वारा तानाशाही हटाओ, देश बचाओ रैली 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आरोजित होगी और 19 जनवरी को ममता द्वारा आरोजित विपक्ष की महारैली में शामिल लगभग सभी दल इसमें भाग लेंगे। टीजीपी प्रमुख चंद्रबाबू नारडू भी इसमें भाग लेंगे। हालांकि, कांग्रेस के आप रैली में भाग लेने की संभावना नहीं है।
जंतर-मंतर पर आप की रैली में पहुंचेंगीं ममता
