पेमेंट वॉलेट सर्विस प्रोवाइडर पेटीएम ने बुधवार को कहा कि उसने 20 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के लिए फॉरेन एक्सचेंज सर्विस को लांच किया है. पेटीएम ने एक बयान में कहा कि वह “फॉरेक्स कार्ड एंड कैश” की पेशकश करेगा.
बयान में कहा गया, “इसके तहत दो फीसदी का भुगतान करके वर्तमान दरों पर विदेशी मुद्रा का एक्सचेंज किया जा सकता है और बाकी भुगतान डिलिवरी के वक्त की जा सकती है.”
कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, ग्राहकों को उनकी खरीद या नकदी निकालने पर कोई कमीशन, सेवा शुल्क या अन्य छिपे हुए शुल्क नहीं देने होंगे.