बांग्लादेश के रास्ते की जा रही थी तस्करी
कोलकाता, समाज्ञा
बड़ाबाजार इलाके से कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरप्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम तुषार कदम और संजय चौहान है। उनके पास से 19 बिस्कुट बरामद किये गये जिसकी कीमत करीब 65 लाख 88 हजार 600 रुपए है। सोने के बार का वजन 2 किलो 85 ग्राम है। दोनों को सोमवार की रात कस्टम्स की टीम ने महर्षि देवेन्द्र रोड पर छापेमारी कर पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार बड़ाबाजार के जोड़ाबागान में काफी समय से सोने की तस्करी हो रही थी जिसकी सूचना कस्टम विभाग को पहले से ही थी। जानकारी के अनुसार सोना दुबई से आता था। मूलतः तस्करी आकाश मार्ग से ही होती थी लेकिन कोलकाता समेत अन्य देशों के एयरपोर्ट पर धर-पकड़ तेज होने से तुषार कदम और संजय चौहान ने तस्करी का मार्ग बदल दिया। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की असुरक्षित सीमा से सोने की तस्करी शुरू की। ये लोग दुबई से कम दाम पर सोना खरीद कर गहने के रूप में सोने को भारत में बेचते थे।