अब सरकारी अस्पतालों के फेयर प्राइस शॉप में उचित मूल्य पर मिलेंगे पीपीई

कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना से मुकाबले के लिए अब राज्य के सरकारी अस्पतालों के फेयर प्राइस मेडिसीन शॉप (एफपीएमएस) में उचित मूल्य पर पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट) किट और मास्क की बिक्री होगी। इस मामले को लेकर गत 17 जून को नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सरकारी-निजी डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों ने बैठक की थी। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर फेयर प्राइस शॉप में पीपीई, मास्क बिक्री होने की जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे एफपीएमएस से पीपीई खरीद सकेंगे। नवान्न में हुई बैठक में एफपीएमएस में पीपीई किट और मास्क बिक्री करने की व्यवस्था की जाए, सरकारी और निजी चिकित्सकों के संगठनों ने मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव दिया था। इस मामले पर सरकारी व निजी डॉक्टरों के एक संगठन एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स, वेस्ट बंगाल के सचिव मानस गुमटा ने कहा कि डॉक्टर प्राइवेट क्लिनिक शुरु कर सकें, इसलिए एफपीएमएस में पीपीई किट और मास्क बिक्री की बात हमने कही थी। उन्होंने बताया कि सिंगल क्लिनिक के लिए डॉक्टर अब उचित मूल्य पर पीपीई और मास्क खरीद सकेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह आदेश वास्तविकता में कितना माना जाता है, उस पर हमें नजर रखनी होगी। वहीं एक अन्य संगठन सर्विस डॉक्टर फोरम के सचिव डॉ. सजल विश्ववास ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एफपीएमएस में पीपीई किट और मास्क बिक्री हो, हमने यह मांग उठायी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक अन्य विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना से सर्वप्रथम डॉक्टरों की सुरक्षा जरुरी है। जब वे मरीजों का इलाज करेंगे तब सभी प्रकार की सुरक्षात्मक व्यवस्था का होना जरुरी है। कोलकाता समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में एफपीएमएस शुरू किया गया है। वहां पीपीई, दोबारा उपयोग किये जा सकने वाले डबल लेयर्ड पॉपलिन मास्क और थ्री प्लाई सर्जिकल डिस्पोजेबल मास्क की बिक्री की जाएगी। पीपीई और इन दोनों प्रकार के मास्क की बिक्री के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसिड्योर (एसओपी) का उल्लेख भी विज्ञप्ति में किया गया है। एसओपी के अनुसार कोई भी डॉक्टर अपने राईटिंग पैड और रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख कर एफपीएमएस से पीपीई खरीद सकेंगे। कोई भी डॉक्टर एक बार में सर्वाधिक 10 पीपीई, 25 दोबारा उपयोग होने वाले डबल लेयर्ड पॉपलिन मास्क और थ्री प्लाई सर्जिकल डिस्पोजेबल मास्क खरीद सकेंगे। एफपीएमएस पीपीई और दोनों प्रकार के मास्क के लिए कितने रुपए लेंगे वह भी इस विज्ञप्ति में निर्धारित कर दिया गया है। कोई डॉक्टर कितने पीपीई और दोनों प्रकार के मास्क खरीद रहे हैं, एफपीएमएस से उसका हिसाब रखने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *