कोलकाता : अब से कोरोना से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत सीधे कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक फिरहाद हकीम को बताई जा सकती है। मंगलवार को फिरहाद हकीम ने यह जानकारी देते हुए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस व्हाट्सएप नंबर- 9830037493 में कोरोना से संबंधित शिकायत मिलते ही निगम अधिकारी तत्परता से उस समस्या का समाधान करेंगे। वर्तमान कोरोना स्थिति में, लोग प्रभावित होने से ज्यादा आतंक से पीड़ित हैं। लेकिन, सलाह के लिए स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय नगर निगम ऑफिस में फोन करने पर जवाब नहीं मिल रहा है। इसके बजाय लोग और अधिक चिंतित हो जा रहे है। शहरवासियों की इस समस्या को हल करने के लिए फिरहाद हकीम ने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया हैं। इस बारे में, फिरहाद ने कहा कि हमें कोरोना से संबंधित शिकायतों के बारे में व्हाट्सएप करें, ताकि स्वास्थ्य कर्मी लोगों तक मदद के लिए पहुंच सकें।
- केएमसी ने प्रत्येक बोरो को दिए एक हजार ऑक्सीमीटर
इस बीच, फिरहाद हकीम ने कहा कि नगर निगम ने प्रत्येक बोरो में एक हजार ऑक्सीमीटर उपकरण भेज दिया हैं। कल संबंधित बोरो के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीमीटर दिया जाएगा। शुक्रवार से वे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में ले जाएंगे और नागरिकों को देंगे। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकेगा है कि मरीज का कोविड से संक्रमित होने की कितनी संभावना है। ऑक्सीमीटर के अलावा, नगर निगम के 9 वाहनों द्वारा लार के नमूनों का संग्रह जारी रहेगा। वहीं, फिरहाद हकीम ने कहा कि कोलकाता नगर निगम जल्द ही एंटीजन टेस्ट शुरू करेगी।