देर रात 3 बजे शार्ट सर्किट से आग लगी
हावड़ा : आधुनिक संसाधनो से लैस इस मार्केट का सारा सिस्टम धरा का धरा रह गया, मार्केट के मीटर रूम में लगी आग ने मार्केट के सिक्योरिटी रूम को अपना शिकार बना लिया जिसके बाद सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी, ना ही फायर सिस्टम काम किया और साथ ही बिजली बंद होने के कारण बाकी के सुरक्षा उपकरण भी बेकार हो गये, चुकी आग से कोई भी दुकान नही जली परंतु आग के धुएं से दुकानों में रखे सामान को नुकशान पहुँचा है।इस मार्केट के तीसरी मंजिल पर मत्स्य विभाग के अस्सिटेंट डायरेक्टर का कार्यालय है जिसमे कार्यरत नाईट गॉर्ड सुबोल बर्मन इस आग में फस गए थे। जिन्हें उतारने के लिये फायर ब्रिगेड ने काफी मसक्कत की परंतु उनके सीढ़ी से उसे नही उतारा जा सका, धुआँ कम होने पर वो स्वयं ही मार्केट के सीढ़ी से उतर गया, आग को बुझाने में दमकल की चार इंजनों को लगाया गया, सुबह से ही मार्केट के दुकानदार अपना सामान मार्केट से निकल कर दूसरे स्थान पर ले जाने में व्यस्त देखे गए, धुवें और दमकल के पानी से दुकानों के सामान का नुकसान हुआ है जिसका अभी आकलन नही हो पाया है।