अपने ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा … ‘अद्भूत, अद्भूत, अद्भूत’
हावड़ा, समाज्ञा : ख्याति, नाम, शोहरत और सबसे बढ़कर, प्यार, कला में स्वयं को जीवित रखना- यह हर कलाकार का स्वाद है। सपने को छूने का स्वाद। उलूबेड़िया के 17 वर्षीय शुभ्रोनिल सरकार का यह सपना अचानक सच हो गया। शुभ्रोनिल का सपना एक संगीत वाद्ययंत्र को लेकर है, जिसके साथ वह दिन और रात बिता सकता है। उसकी यही एकाग्रता बार-बार उसके काम पर उभर कर दिखाई दे रही है। शुभ्रोनिल ने यह कभी नहीं सोचा था कि उसकी यह कला कोरोना संक्रमित अस्पताल के बिस्तर में पड़े बिग बी के कानों तक पहुंचेगी लेकिन, शुभ्रोनिल के जीवन में यह सच हुआ है। उलूबेड़िया के नतिबपुर निवासी सुबीर सरकार के 17 वर्षीय इकलौते बेटे शुभ्रोनिल को पांच साल की उम्र से ही माउथ ऑर्गन बजाने का शौक चढ़ गया था। उसे माउथ ऑर्गन से प्यार था और उम्र के साथ उसका माउथ ऑर्गन से लगाव नशे में बदल गया। धीरे-धीरे माउथ ऑर्गन उसके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। छोटी उम्र में विभिन्न स्टेज शो, मोहल्ले के कार्यक्रम में लोगों के मन को जीतना, प्रशंसा, तालियों की गड़गड़ाहट ने शुभ्रोनिल के नशे को और बढ़ा दिया था। समय के साथ उसका माउथ ऑर्गन से नशा और बढ़ता चला गया। उसने एक मलयालम फिल्म में बैकग्राउंड में माउथ ऑर्गन भी बजाया है। उसने यह कभी नहीं सोचा था कि एक साल पहले यूट्यूब पर पोस्ट किया गया एक शास्त्रीय राग बिग बी के मन को कैसे छू जाएगा। अचानक ऐसा हुआ, कोरोना संक्रमित बिग बी अभी खुद के साथ समय बिता रहे हैं और ट्वीटर पर यह पोस्ट देखकर यह समझ आ गया। उलूबेड़िया निवासी उस लड़के द्वारा बजाए राग को उन्होंने बार-बार सुना है। वो इससे मुग्ध हो गए और उन्होंने उस राग को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया। कैप्शन में तीन बार एक ही शब्द लिखा … “अद्भूत, अद्भूत, अद्भूत…”