दुबईः फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं। दुबई इंटरनैशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंच रोनाल्डो ने कहा, ‘मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं और उनमें से एक है, फिल्मों में काम करना।’
इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो वह अभी कुछ समय तक खेलना चाहते हैं और फिर फुटबॉल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।
रोनाल्डो ने 2018 में युवेंटस के साथ करार करने से पहले स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियंस लीग खिताब जीता। वह पांच बार बालोन डी’ ओर पुरस्कार जीत चुके हैं।