मुंबई: कल बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण बताकर उसे तोड़े जाने के खिलाफ कंगना के वकील रिज़वान ने मुंबई कोर्ट में केस दर्ज किया था। आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी और तब तक दफ्तर में ना ही आगे कुछ तोडा जाएगा और ना ही कुछ जोड़ा जाएगा। दरअसल दोनों पक्षों ने अदालत से कुछ अन्य समय की मांग की थी। अब कंगना के वकील को 14 सितंबर तक अपना जवाब कोर्ट में देना होगा; वहीं बीएमसी को 18 सितंबर को अपना जवाब दर्ज कराना होगा।
कंगना के वकील ने कहा कि बीएमसी ने नोटिस देने से पहले ही अतिक्रमण को हटाने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह नुकसान की भरपाई की मांग करेंगे। वहीं बीएमसी ने अपनी कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि कंगना ने अवैध निर्माण कर रखे थे। यह दफ्तर पहले एक बंगला था जिसे अवैध तरीके से ऑफिस में तब्दील कर लिया गया एवं दफ्तर के भीतर भी कई अनाधिकृत निर्माण किए गए थे।