कश्मीर घटनाक्रम को लेकर सेंसेक्स 418 अंक टूटा

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख और कश्मीर के ताजा घटनाक्रम को देखते हुये सोमवार को सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 36,699.84 अंक पर आ गया। बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया। बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक नीचे चला गया था। हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की कुछ भरपाई की और अंत में सेंसेक्स 418.38 अंक या 1.13 प्रतिशत के नुकसान से 36,699.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,416.79 अंक का निचला और 36,844.05 अंक के ऊंचे स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.75 अंक या 1.23 प्रतिशत के नुकसान से 10,862.60 अंक पर बंद हुआ। सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के लिए अलग विधेयक पेश किया। इस दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। वैश्विक मुद्रा बाजारों में उथलपुथल के बीच दोपहर के कारोबार में रुपया 90 पैसे के नुकसान से 70.50 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग में हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज हुई। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 61.43 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *