नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
उनके परिवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले यूरिनरी इंफेक्शन के बाद उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह वेंटिलर पर थे। सोमवार को उनका निधन हो गया। रविवार (20 दिसंबर) को ही वोरा का जन्मदिन था।
वह गत अक्टूबर महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।
वोरा के निधन की खबर मिलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का ध्वज झुका दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।
वोरा का मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा नहीं रहे
