केंद्रीय गृहमंत्री से मिले बंगाल के राज्यपाल

सूबे की कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर की चर्चा

कोलकाता/नई दिल्ली : पश्‍चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बंगाल के राज्यपाल का पद संभालने के बाद शाह के साथ धनखड़ की यह पहली बैठक है। राज्यपाल गुरुवार की शाम कोलकाता से हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हुए। राजभवन की ओर से बयान जारी कर बताया कि गृहमंत्री के साथ यह बैठक राज्यपाल की पहल पर हुई है। पिछले वर्ष 30 जुलाई को राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद जगदीप धनखड़ की गृहमंत्री के साथ यह पहली बैठक हुई। राज्यपाल ने संकेत दिया है कि वे सात महीने से अधिक समय से पद पर हैं। इस अवधि के दौरान वे बंगाल में शासन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न माध्यमों से अपडेट प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने यहां के लोगों की नब्ज को भी महसूस किया है। राज्यपाल का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत अपनी शपथ के अनुसार उन्हें लोगों की सेवा के लिए पूरी कोशिश करनी होगी इसलिए बंगाल के लोगों के कल्याण से संबंधित मुद्दे शाह के साथ बैठक में छाए रहे। राज्यपाल ने बंगाल की शासन व्यवस्था व विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों से केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया, जिन मुद्दों को लेकर राज्यपाल की चिंता है, उनके बारे में भी विशेष रूप से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *