केंद्र का फैसला संवैधानिक हराकिरी : तृणमूल

-राज्यसभा से सदस्यों का वॉक ऑउट

-लोकसभा भी में केंद्र का विरोध किया

कोलकाता/दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है। पार्टी ने इसे अलोकतांत्रिक-गैरकानूनी तथा संविधान ही हत्या करार दिया है। पार्टी ने फैसले को ब्लैक संडे करार दिया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के संकल्प एवं विधेरक लाए जाने को संवैधानिक हराकिरी करार देते हुए विरोध स्वरूप तृणमूल कांग्रेस के सदस्रों ने राज्रसभा से वॉक ऑउट किरा। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम सुबह 11 बजे से ही सदन में संवैधानिक हराकिरी देख रहे हैं, लेकिन अब संवैधानिक अनैतिकता और नहीं देख सकते तथा सदन से वॉक ऑउट करते हैं। इससे पहले डेरेक ने सदन में कहा कि हम आज इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि आज ब्लैक मंडे है। यह संसदीय लोकतंत्र, फेडेरल ढांचा, संविधान, राज्यसभा के साथ भारत के लिए डार्क डे है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आम आदमी पार्टी के सदस्यों से अपील की कि वे दिल्ली में एक लेफ्टिनेंट गार्ववर को लंबा समय से देख रहे हैं, क्या वे जम्मू-कश्मीर में एक और लेफ्टिनेंट गर्वनर को देखना चाहते हैं। उनसे अपील है कि वे केंद्र के फैसले का विरोध करें। उधर, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बनर्जी ने कहा कि अगर हमें केंद्र की ओर से इस बारे में कोई?भी जानकारी दी गई होती तो कुछ और ही बात होती। लेकिन हमें इस बारे में जरा भी सूचना नहीं थी। लेकिन जब हमें पता चला कि उमर अब्दुला एवं मेहबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं को हॉउस अरेस्ट किया गया है, स्वाभाविक तौर पर हम हतप्रभ् रह गए। हम सभी देश की एकता के पक्षकार व पक्षधर हैं। हम खून के आखिरी करते तक धारा 370 को बचाने की कोशिश करेंगे। जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन बिल का समर्थन नहीं करते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *