कोरोना को मात देकर हावड़ा जिला अस्पताल के सुपर ने पदभार संभाला

बढ़ रही हैं संक्रमित क्षेत्रों की संख्या

हावड़ा,समाज्ञा: हावड़ा जिला अस्पताल दो सप्ताह तक बंद रहने के बाद शनिवार को फिर से खुल गया। इस दिन केवल आपातकालीन और मातृत्व सेवाएं शुरू की गई हैं। वही सुपर नारायण चटर्जी ने भी कोरोना को मात देकर शनिवार को  अस्पताल का फिर से काम संभाल लिया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, जिला अस्पताल बंद होने के कारण जिले के प्रसूति वार्डों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। इसलिए अस्पताल के प्रसूति वार्ड को जल्दी से खोल दिया गया। वही 2 सप्ताह तक अस्पताल में इलाजरत होने के बाद सुपर नारायण चटर्जी ने कोरोना जैसी महामारी को मात दे दिया। इसके बाद वे शनिवार को हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचे। इधर, हावड़ा जिले में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। रविवार को भी शिवपुर क्षेत्र में कई लोगों की पहचान कोरोना संदिग्धों के रूप में की गई है। यह भी पता चला है कि हाल ही में शिवपुर में एक सीपीएम नेता की पत्नी के शरीर में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके अलावा नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों ने शिवपुर में आनंदकुमार रॉयचौधरी लेन की एक महिला को ले गये। महिला कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। स्थानीय डॉक्टर उसका इलाज नहीं करना चाहते थे तो इस दिन हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य कार्यकर्ता आए और उक्त 24 वर्षीय महिला को इलाज और लार परीक्षण के लिए ले गये।गौरतलब है कि सलकिया की कोरोना संक्रमित महिला की हावड़ा जिला अस्पताल में मौत के बाद सुपर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके अलावा अस्पताल के अन्य डॉक्टर व नर्सों भी कोरोना संक्रमित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *