कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लोगों को चेताया कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी पोस्ट या साझा न करें क्योंकि ऐसा करने वालों को दंडित किया जाएगा।
राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर चल रही है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखने के बाद बीमार पड़ गया। जांच एजेंसियां इस गलत जानकारी की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है। उन्होंने लोगों से ऐसी जानकारियां नहीं साझा करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे करने वालों को दंडित किया जाएगा।
कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारियां पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: बनर्जी
