घर के चारों ओर पानी ही पानी फिर भी लोग है प्यासे

प्रदर्शन कारियों से बात-चीत करती विधायक वैशाली डालमिया।

*हावड़ा के कई इलाकों में पेय जल आपूर्ति बाधित

*2 दिनों से बत्ती गुल, मोबाइल नेटवर्क गायब

*लोगों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया

हावड़ा,समाज्ञा: चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हावड़ा में चारों ओर लोग त्रस्त हैं। तेज बारिश के कारण अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। घर के चारों ओर पानी ही पानी जमा हुआ है, कई लोगों के तो घर में भी जल जमा हुआ है, फिर भी लोग प्यासे हैं। दरअसल हावड़ा के कई इलाकों में पेय जल आपूर्ति बाधित है। पिछले 48 घंटों से नलों में पानी नहीं आया है। हालांकि हावड़ा नगर निगम की ओर से कई इलाकों में पानी की गाड़ी से लोगों तक पीने के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन कई इलाकों में लोग शुक्रवार तक परेशान रहे। वही घर में और घर के बाहर सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोग पीने का पानी लेने या खरीदने के लिए बाहर भी नहीं निकल पा रहे है। वही पानी नहीं होने की वजह से लोगों के सामने पीने से लेकर अन्य घर के कामों को करने में दिक्कत आ रही है।नतीजन कई लोग बिना खाये-पीये 2 दिन से गुजारा करने को मजबूर है। बताया गया है कि जल संयंत्र के अंदर जल जमाव हो गया है जिसके कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है

बत्ती गुल, मोबाइल नेटवर्क गायब

अम्फान ने तो मानों अपने साथ हावड़ा की सभी सुविधाओं को लेकर चला गया है। तूफान तो चला गया है लेकिन इसके बाद से यहां के लोग अंधेरे में जीवन व्यतित कर रहे है। पिछले 2 दिनों से कई इलाकों की बत्तियां गुल रही। गुरुवार की सुबह गई बिजली शाम के तकरीबन 7 बजे आई लेकिन मात्र 2 घंटे में ही फिर बिजली गुल हो गयी। इसके बाद जो बिजली गई वो शुक्रवार की शाम को आई। इधर बिजली नहीं होने के कारण कई इलाकों में जल संकट एक बड़ी समस्या हो गई है। हालांकि बिजली आने के बाद हावड़ा नगर निगम की ओर से युद्धस्तर पर कार्य करते हुए पद्मपुकुर जल संयंत्र को दोबारा चालू करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है ताकि पूर्ण रूप से लोगों तक पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके।
वही मोबाइल के नेटवर्क को लेकर भी बड़ी समस्या हुई है। किसी भी कंपनी का ही सिम कार्ड क्यों न हो लेकिन न तो नेटवर्क काम कर रहा है और न ही मोबाइल का नेट। इसके साथ ही बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल की बैटरी को चार्ज नहीं हो पा रही है जिससे मोबाइल बंद पड़ जा रहा है। इस कारण लोग किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

वर्क फ्रॉम होम वाले हुए परेशान

कोरोना को लेकर पूरे देशभर में पिछले 2 महीने से लॉक डाउन चल रहा है। इस कारण अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। अम्फान तूफान ने तो भारी तबाही मचायी ही लेकिन इस वजह से गायब हुए मोबाइल नेटवर्क ने वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को परेशानी में डाल दिया है। 2 दिन से लोगों काम पूरी तरह से ठप पड़ गया है।

परेशान लोगों ने किया पथावरोध, विधायक ने दिया साथ

सुपर साइक्लोन अम्फान के गुजर जाने के 48 घंटे बाद तक भी पानी, बिजली और मोबाइल नेटवर्क के नहीं होने से परेशान बाली अंचल के लोगों ने शुक्रवार को बाली,बेलूड़ में जीटी रोड पर पथावरोध कर दिया। वही प्रदर्शनकारियों के साथ बाली की विधायक वैशाली डालमिया भी रही। हालांकि विधायक ने बिजली मंत्री के काम की प्रशंसा की लेकिन उन्होंने सीईएससी की ओर से लापरवाही की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *