मुंबई : दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में अब तक कई सिलेब्स के बयान सामने आ चुके हैं। जेएनयू हिंसा खिलाफ कुछ सिलेब्स मुंबई की सड़कों पर दिखाई दिए और कुछ ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। वहीं दीपिका पादुकोण घायल स्टूडेंट्स से मिलने यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंच गई थीं। अब इस मामले में कंगना रनौत ने भी अपनी बात कही है।
अपनी फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची कंगना ने कहा, ‘जेएनयू में स्टूडेंटस पर हुए अटैक पर छानबीन चल रही हैं और मैंने इस मुद्दे में यही देखा कि वहां पर दो तरह के लोग हैं। एक एबीवीपी और दूसरा जेएनयू, जो दो तरह के यूनियन हैं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि कॉलेज में गैंगवार होना बहुत स्वाभाविक है। जब कॉलेज के दिनों में मैं खुद चंडीगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में थी, जिसके पास ही लड़कों का हॉस्टल भी था। लड़के दूसरे लड़कों का पीछा करते रहते और खुल्लम-खुल्ला मर्डर कर देते थे।’