टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी के रिटायरमेंट की खबरों को बताया गलत

नई दिल्ली : टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें कहा जा रहा था कि एमएस धोनी संन्यास ले रहे हैं। प्रसाद जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर रहे थे तो उनसे धोनी पर सवाल किया गया। एएनआई के अनुसार, प्रसाद ने इस दौरान कहा, कि ‘एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोई अपडेट नहीं है। मीडिया में आ रही खबरें गलत हैं।’ दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी भी हैं। हालांकि, विराट के इस ट्वीट की टाइमिंग थोड़ी हैरान कर रही है। इस ट्वीट के बाद धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें लगने लगी हैं। बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने टि्वटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया है। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टी20 2016 के मैच का फोटो है। यह मुकाबला क्वॉर्टर फाइनल की तरह था। भारत ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। कोहली ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टैग करते हुए इस फोटो के साथ लिखा है कि इस मैच में मुझे इन्होंने फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *