नई दिल्ली
लद्दाख के गलवान घाटी की घटना के बाद चीन के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। चारों तरफ से उसे सबक सिखाने की आवाज आ रही है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने #BoycottChineseProducts की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, टेलिकॉम मंत्रालय ने BSNL, MTNL और अन्य टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि वे चीन के इक्विपमेंट को बैन करें।
टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने कहा कि वह BSNL के 4G अपग्रेडेशन को लेकर पुराने टेंडर कैंसल कर देगा। पुराने टेंडर कैंसल कर दिए जाने के बाद आगे से वह टेंडर प्रक्रिया में शामिल भी नहीं हो सकेगा।