शुरुआती नुकशान के बाद संभला रुपया
मुंबई: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव भड़कने से विदेशी विनिमय बाजार के भारी उतार चढ़ाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसा मजबूत रहा।भारतीय मुद्रा आरंभ में आरंभिक हानि से उबरता हुआ कारोबार के अंत में 12 पैसे की मजबूती के साथ 71.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।विदेशी बैंक एक्सचेंज में रुपया 72.05 प्रति डॉलर पर पर्याप्त कमजोर खुला जो पिछले दिन 71.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान रुपये में 72.05 रुपये से 71.82 रुपये के दायरे में घट बढ़ हुई और अंत में यह 12 पैसे की तेजी दर्शाता 71.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।