पहले फेज में ३०-३५ प्रतिशत दुकानें खुली
बागड़ी मार्केट में आज से मेहता बिल्डिंग पूरी तरह से खुल जाएगी
जब तक मार्केट खुली रहेगी, तब तक मास्क नहीं हटेगी
बबीता माली
कोलकाता, समाज्ञा : वृहत्तर बड़ाबाजार के हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत बागड़ी मार्केट और मेहता बिल्डिंग ऐसे मार्केट है जहां सूई से लेकर जहाज निर्माण की भी सामग्री उपलब्ध होती है। लॉक डाउन ने इस मार्केट के व्यावसायियों की भी कमर तोड़ दी है। जरूरी और आवश्यक सामग्री में शामिल दवाई दुकानें ही केवल इस लॉक डाउन में खुली थी लेकिन लॉक डाउन ४ में अब कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसी क्रम में बागड़ी मार्केट और मेहता बिल्डिंग में भी दुकानें खुल रही है। मार्केट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से बागड़ी मार्केट में दवाइयों के अलावा अन्य सामानों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई। इसके तहत इस मार्केट में ३०-३५ प्रतिशत दुकानें खुली। सूत्रों ने बताया कि बागड़ी मार्केट में करीब ९०० दुकानें है। उन दुकानों को फेज वाइज खोला जा रहा है। पहले फेज में बागड़ी मार्केट के करीब ३०० दुकानें खोलने की अनुमति मार्केट के एसोसिएशन की तरफ से व्यावसायियों को दी गई हैं। सोमवार से यहां दुकानें खुली है।
मार्केट में गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट का सेवन निषेध है
कोरोना का संक्रमण रोकना भी बहुत जरूरी है इस बाबत मार्केट को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है। दरसअल, संक्रमण से बचने के लिए सरकार की तरफ से कई गाइडलाइन दी गई है। इस बाबत व्यावसायियों को सरकार की गाइडलाइन को मानते हुए दुकानें की खोलने की अनुमति दी गई हैं। ये गाइडलाइन इस प्रकार है:
1. मार्केट और दुकानों में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
2. जब तक दुकानें खुली रहेंगे तब तक दुकान और मार्केट में मास्क पहनना जरूरी रहेगा।
3. दुकान को सैनिटाइज करना होगा। दुकानदार और ग्राहकों को भी हाथ सैनिटाइज करना जरूरी है।
4. गुटखा, खैनी और धूम्रपान की अनुमति नहीं है।
5. मार्केट परिसर में थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दवाईयों के अलावा टॉयलेट गुड्स से लेकर बेबी फूड की दुकानें खुली
सूत्रों ने बताया कि बागड़ी मार्केट में अब तक दवाईयों की दुकानें ही खुली थी। मगर सोमवार से टॉयलेट गुड्स से लेकर बेबी फूड बेचने वालों की भी दुकानें खुली। सूत्रों ने बताया कि कई दुकानें दवाईयों के अलावा भी अन्य चीजों की बिक्री करते है यानी एक जेनरल स्टोर की तरह उनका दुकान होता है। इससे पहले जेनरल स्टोर को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। सोमवार से टॉयलेट गुड्स, सैनिटरी नैपकिन, डायपर, बेबी फूड और सप्लीमेंट्री फूड की दुकानें खोली गई। हालांकि दुकान खोलने का समय भी तय कर दिया गया है। ये दुकानें सुबह ११ बजे से ४ बजे तक खोली जाएंगी।
व्यावसायियों ने भी ली राहत की सांस, अब जुटेगा ठीक से निवाला
दुकानें खुलने से व्यावसायियों ने भी राहत की सांस ली है। मार्च महीने से लेकर मई महीने तक दुकानें बंद होने से कई व्यावसायियों की कमर टूट गई है। व्यावसायियों का कहना है कि दुकानें बंद होने से दाल – रोटी खाना मुश्किल हो रहा था। कुछ दुकानें खुलेंगी तो कम से कम खाने को निवाला तो मिलेगा। इसके अलावा आगे क्या करना है इसकी रूपरेखा तैयार करने में भी इससे मदद मिलेगी।
मेहता बिल्डिंग की सभी दुकानें आज से खुलेंगे
वहीं सूत्रों ने बताया कि मेहता बिल्डिंग में स्थित सभी दुकानें मंगलवार यानी आज से खुल जाएंगी। मेहता बिल्डिंग काफी बड़ा है और यहां हजारों दुकानें है। अब लोगों को यहां पहले की तरह ही हर चीज उपलब्ध होंगी।