देश की एक इंच जमीन पर भी कोई नजर नहीं डाल सकता-प्रधानमंत्री

  • लद्दाख में भारतीय क्षेत्र की वास्तविक नियंत्रण रेखा में चीनियों का दखल नहीं
  • प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट दूसरे के कब्जे में है
  • पीएम मोदी ने सभी दलों को आश्वस्त किया कि देश की सेना हर परिस्थिति से निपटने को बिल्कुल तैयार है

नई दिल्ली : गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल ही में हिंसक झड़क देखने को मिली थी जिसके बाद चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.

सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों को आश्वस्त किया कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए.

पीएम मोदी ने कहा कि डेवलपमेंट हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता

आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ मूव करने में भी सक्षम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *