पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में कोरोना अस्पताल से 101 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

हावड़ा : देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्‍यों में संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हावड़ा के फुलेश्‍वर स्थित संजीवन अस्‍पताल कोविड-19 अस्‍पतालों में से एक है। इस अस्‍पताल से एक ही दिन में कोरोना के 101 मरीज स्‍वस्‍थ होकर लौटे हैं। ये सभी मरीज मुख्‍य रूप से हावड़ा और हुगली जिले के रहने वाले हैं। संजीवन अस्‍पताल में अभी तक कोरोना के 354 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और ये सभी लोग घर लौट चुके हैं। इसमें 131 महिलाएं, 201 पुरूष और 22 बच्‍चे भी शामिल हैं। इन रोगियों में पुरूषों की औसत आयु 41 वर्ष, महिलाओं की 38 वर्ष और बच्‍चों की 1 से 12 वर्ष के बीच की थी। संजीवन अस्‍पताल के निदेशक डॉक्‍टर सुभाशीष मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पश्चिम बंगाल का पहला अस्‍पताल है, जहां एक ही दिन में कोरोना के 101 रोगियों को छुट्टी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *