File Photo
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के लिए पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद, पीएम मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी। इस दिन, सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए, आज पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे।
गृह मंत्री ने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की बात
दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रीा अमित शाह ने चक्रवाती तूफान के पहले भी मुख्यमंत्री से बात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। गुरुवार को अमित शाह ने ट्वीट किया कि हमलोग लगातार चक्रवाती तूफान अम्फान पर नजर रखे रहे हैं तथा संबद्ध अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन, मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चक्रवाती तूफान के बाद स्थिति को लेकर बात की और केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।