बलिया :उप्र: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: पर जल्द ही भारत का कब्जा होगा।
शुक्ला ने कहा, ‘विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटे बगैर शांति सम्भव नहीं है।’
शुक्ला ने दावा किया, ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर बहुत जल्द भारत का कब्जा होगा तथा वहां तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को शुक्ला ने ‘बदतमीज’ बताया और कहा कि अफरीदी जैसे लोगों से तमीज की आशा नहीं की जा सकती ।
पीओके पर जल्द होगा भारत का कब्जा: मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला
