बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल ने की गृह मंत्री के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के चिंताजनक हालात पर उनके साथ लंबी चर्चा की। सोमवार को राजभवन की ओर से एक बयान में बताया गया कि राज्यपाल धनखड़ ने बैठक के दौरान गृह मंत्री को बंगाल में मौजूदा कानून-व्यवस्था, शासन-प्रशासन का रवैया, राजनीतिक हालात एवं कोविड-19 संबंधी स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। गृह मंत्री के साथ 1.30 घंटे तक चली बैठक के दौरान राज्यपाल ने शिक्षा का राजनीतिकरण, अम्फान राहत वितरण में भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया। राज्यपाल ने गृह मंत्री के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति व दिनों दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े व नए मामलों के बारे में अवगत कराया। साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के बारे में बताया, जिस कारण लोग यहां बेहद चिंतित हैं। इसके अलावा, उन्होंने अमित शाह से अम्फान राहत वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व इसमें भाई-भतीजावाद के बारे में भी चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि जरूरतमंदों और हकदार व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की बजाय सत्ता पक्ष के लोगों ने राहत वितरण में गड़बड़ी की, जिसके कारण बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा, उच्च शिक्षा की स्थिति, विशेष रूप से राजनीतिक हस्तक्षेप और कुलपतियों की भूमिका के बारे में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *