बंगाल कोरोना अपडेट : 38 नए मामले, 2 लौटे घर

कुल सक्रिय मामले 423, 105 स्वस्थ होकर लौटे घर, 18 मौत


कोलकाता : देश भर समेत पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण तीजे से फैलता जा रहा हैं। इसी कड़ी में, बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोनुा संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने का बाद राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 423 पहुंच गई हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संकमण के किसी की मौत हुई है, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 18 ही बताया गया है। वहीं, इस दिन, 2 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, जिसके बाद अब राज्य में कुल 105 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके है। जानकारी के अनुसार, इस दिन, दमदम के नागेरबाजार स्थित एक निजी अस्पताल से एक खड़दह एवं एक टालीगंज निवासी को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, राज्य में अबतक कुल 9,880 नमूनों की जांच की गई है।
………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *