घटना का आरोप स्थानीय तृणमूल नेता पर
घटनास्थल पर पहुंची भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और सौमित्र खां
स्थानीय लोगों ने एनएच-6 पर किया पथरोध
हावड़ा,समाज्ञा: बेटी की इज्जत बचाने की कोशिश में अभियुक्त के हमले में मां की मौत हो गयी। यह घटना बागनान थाना अंतर्गत गोपालपुर इलाके की है। कथित तौर पर, स्थानीय तृणमूल नेता ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह देखकर मां दौड़ कर आईं। आरोप है कि आरोपी तृणमूल नेता ने युवती की मां को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। उसके सिर में चोट लगी थी। महिला का बुधवार की सुबह उलूबेड़िया अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक की पहचान 53 वर्षीय श्रीमा दत्ता के रूप में की गयी। इधर, घटना के विरोध में हुगली की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और सांसद सौमित्रा खान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एनएच-6 पर सड़क अवरुद्ध कर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक उक्त इलाके में रहने वाली एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे अपने घर की छत पर मोबाइल गेम खेल रही थी। कथित तौर पर, उस समय उसके घर की छत पर पहले से एक व्यक्ति छिपकर बैठा था। आरोप है कि युवती के छत पर जाने के कुछ देर बाद ही उक्त व्यक्ति ने युवती को पीछे से पकड़ लिया और उससे दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी छत पर आई और व्यक्ति से अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की। कथित तौर पर, पीड़िता की मां और उक्त अभियुक्त व्यक्ति के बीच धक्का-मुक्की होने लगी, तभी अभियुक्त ने पीड़िता की मां को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। घटना में महिला के सिर पर गहरी चोट लग गयी। घर से चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन इसी बीच अभियुक्त वहां से फरार हो गया। इधर स्थानीय लोगों ने महिला को गंभीर अवस्था में उलूबेड़िया अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अभियुक्त कुश बेरा स्थानीय पंचायत सदस्य का पति है और सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता है। आरोपी के खिलाफ बागनान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।