भद्रेश्वर में फिर भड़की हिंसा की आग ,बमबाजी आगजनी लूटपाट कई घायल

17 मई तक हुगली जिले में इंटरनेट सेवाओं पर लगा रहेगा प्रतिबंध

बम की आग से दहला इलाका

हुगली : मंगलवार अपराह्न 12 बजे भद्रेश्वर के तेलनीपाड़ा इलाका एक बार फिर बम की आवाज से दहल उठा । लगातार बमों की बरसात होते रही । रविवार को मामूली विवाद को लेकर सुलगी हिंसा की आग ने उग्र रूप धारण कर लिया । रविवार देर रात पुलिस की मुस्तेदी की वजह से हिंसा पर काबू पा लिया गया था । लेकिन मंगलवार को फिर से इलाके में बमबाजी , आगजनी लूटपाट की घटना का सूत्रपात हुआ ।जिले के भद्रेश्वर थाना अंतर्गत तेलनीपाड़ा इलाके में रविवार को मामूली विवाद को लेकर सुलगी हिंसा की आग सोमवार को शांत हुई तो मंगलवार को एक बार फिर भड़क उठी ।  आरोप है कि अराजक तत्वों ने  फिर एक बार मंगलवार अपराह्न 12 बजे पुलिस की मौजूदगी में बम बरसाने शुरू किया ।

बम के तेज धमाकों के पूरा इलाका दहल उठा । इलाके में गगनचुंबी धुएं का अंबार लग गया । फिर से इलाके में चीख पुकार की आवाज सुनाई पड़ने लगी । इस घटना में कई दुकानों वाहनों लोगों के घरों को एक बाद फिर निशाना बनाया गया । आगजनी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए मौके पर चन्दनगगर पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर पहुचे हैं । अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता से काफी मशकत के बाद  हालात पर काबू पाया गया ।   इलाके में हुई बमबारी की चपेट में आने से महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है । फिलहाल इलाके में भय के साथ तनाव का माहौल बना हुआ है । लगातार बम की आवाज से इलाका दहल रहा है । उल्लेखनीय है कि रविवार देर शाम भद्रेश्वर का तेलनीपाड़ा हिंसा की आग में उस वक़्त सुलग उठा जब  कोरोना के कुछ मामले सामने आए । एक समुदाय के तरफ से इलाके में कोरोना का संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए नाकेबंदी की गई जिसके विरोध दूसरे समुदाय ने किया । एक पक्ष के तरफ से कोरोना संक्रमितों को एकांतवास में रहने का आग्रह किया जिसपर वह भड़क उठे । लॉक डाउन का उलंघन करके नाकेबंदी को हटा दी गई । इसी बात को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद ने हिंसा का रूप ले लिए देखते ही देखते हिंसा की आग चन्दनगगर के गोंदलपाड़ा इलाके तक भी पहुची । बाद में पुलिस की मुस्तेदी से मामला शांत हुआ । मंगलवार को फिर मामले ने तूल पकड़ लिया और बमबाजी से इलाका दहल उठा  । फिलहाल हालात काबू में है ।इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने बताया कि उन्हें बार बार फोन आ रहे है कि इलाके हालात खाफी खराब है । एक पक्ष के लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं । महिलाएं भी सुरक्षित नही है । पुलिस आयुक्त से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया । यह हिंसा किसी भी तरह राजनीति से ताल्लुक नही रखता । कोरोना के संक्रमण को फैलने के लिए लॉक डाउन नियमों के तहत नाकाबंदी की गई थी । जिसपर विशेष समुदाय के लोग भड़क उठे और हिंसा का रूप ले।लिया ।

मंगलवार को जमके बमबाजी की गई । निरीह लोगों के घरों दुकानों में आगजनी लूटपाट की गई यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मदद की गुहार लगाई जा रही है । वह इस मामले पर संज्ञान ले । हुगली जिला तृणमूल अध्यक्ष दिलीप यादव ने लॉकेट चटर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि लॉकेट  चटर्जी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए । उनका काम भी ही लोगों में भ्रांति फैलाकर विभाजन करना है ।लॉकेट चटर्जी चुनाव जीतने के बाद से ही अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नही पड़ी लोग आरोप लगाते है कि वह लापता हो गई है ।भाजपा सांसद लोगों के बीच नही पहुचकर प्रधानमंत्री राज्य पाल के पास गुहार लगा रही है जबकि राज्यपाल सिर्फ बीजेपी के तरफ से ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं । लॉकेट चटर्जी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को परिसेवा प्रदान करने में विफल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *