भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक पामेला गोस्वामी 10 लाख के कोकीन के साथ गिरफ्तार

कोलकाता, समाज्ञा : प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ प्रबीर कुमार दे और सोमनाथ चट्टीर्जी नामक दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर तीनों को न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू स्थित परमेश्वरी भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया। तीनों कार से कहीं जा रहे थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पामेला के पास से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। न्यू अलीपुर थाना की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पामेला का भाजपा से संबंध बहुत पुराना नहीं है। वह हाल के दिनों में भाजपा के युवा मोर्चा के राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हो रही थीं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरफ्तार तीनों से इस बाबत पूछताछ की जाएगी। उनके पास मादक पर्दाथ कैसे पहुंचा?, वह कार से मादक पदार्थों को कहां ले जा रहे थे?  इन सारे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह का मामला एक तरफ जहां भाजपा के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के हाथ लगा बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *