कोलकाता : महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन के जरिये प्रवासी श्रमिकों को बंगाल भेजे जाने का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विरोध किये जाने पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हमला बोला है। इस सबंध में, गुरुवार उन्होंने को ट्वीट किया कि जमातियों को बंगाल आने से कोई डर नहीं। अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल ट्रेन आती है, तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलता, मगर महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन आती है, तो उससे संक्रमण फैलता है। यह कैसा तर्क बिंदू है? उन्होंने सवाल किया कि ममता जी, आपको बेचारे प्रवासी मजदूरों से क्या दुश्मनी है? उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र से प्रवासी बंगाली श्रमिकों को लेकर आ रही ट्रेनों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आशंका जतायी थी कि इससे बंगाल में कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा। उन्होंने रेल मंत्रालय के फैसले पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी। इसे लेकर, इस दिन, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर कटाक्ष किया है। उन्होंने आर्टिकल 30 की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश में संवैधानिक समानता का अधिकार को ‘आर्टिकल 30’ सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। ये अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रचार व धर्म शिक्षा की इजाजत देता है, जो दूसरे धर्मों को नहीं मिलती है। जब हमारा देश धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर है, तो ‘आर्टिकल 30’ की क्या जरूरत है?
ममता जी, आपको बेचारे प्रवासी मजदूरों से क्या दुश्मनी है: कैलाश विजयवर्गीय
