महानगर में 2 यात्रियों को लेकर ऑटो परिसेवा चालू

ड्राइवर और यात्रियों को गाइडलाइन मानकर ही ऑटो में होना होगा सवार
यात्रियों को बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के ऑटो में चढ़ने की है मनाही

कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना संक्रमण के बीच में ही महानगर में धीरे – धीरे जन – जीवन स्वाभाविक हो रहा है। सड़कों पर सरकारी बसों के चलने के साथ ही बुधवार से सड़कों पर ऑटो भी दौड़ने लगी है। ऑटो को चलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन का पालन करना ऑटो ड्राइवर और यात्रियों के लिए जरूरी है। इन गाइडलाइन को मानते हुए ऑटो ड्राइवर सड़कों पर उतरें। हालांकि लॉक डाउन के कारण यात्रियों की संख्या कम रही जिससे ऑटो ड्राइवरों को सवारी ठीक से नहीं मिल पाई। किराए को लेकर भी सभी ऑटो ड्राइवरों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के तहत कई तरह के नियमों को मानकर ही ऑटो ड्राइवरों को ऑटो चलाने की अनुमति दी गई है।

यह गाइडलाइन इस प्रकार है।

1. ऑटो में ड्राइवर के अलावा केवल २ ही यात्रियों को चढ़ने की अनुमति है
2. कंटेन्मेंट ज़ोन में ऑटी चलाने की अनुमति नहीं है।
3. यात्री भी ऑटो ड्राइवर को कंटेन्मेंट ज़ोन में ऑटो ले जाने के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं।
4. ऑटो ड्राइवरों को रोजाना अपने ऑटो को बाहर से धोना होगा और भीतर से सैनिटाइज करना होगा।
5. बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के किसी भी यात्री को ऑटो में चढ़ने नहीं दिया जाएगा।
6. ऑटो ड्राइवरों को भी मास्क के साथ रखना होगा हैंड सैनिटाइजर। यात्री से किराया लेते वक़्त पहले हाथ को करना होगा सैनिटाइज ।
7. स्थिति को देखते हुए रूट को भी प्रशासन बदल सकता है अगर नया कंटेन्मेंट ज़ोन बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *