केंद्र व राज्य में एक ही सरकार चाहिए
हावड़ा ,समाज्ञा: डुमुरजोला मैदान में रविवार को हावड़ा सदर भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा और योगदान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उपस्थित रहीं। इनके अलावा, तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजीव बनर्जी और रुद्रनील घोष भी मंच पर उपस्थित रहे। जनसभा का संचालन भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने किया।
ज्ञात हो कि इस जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे। लेकिन उनकी बंगाल की यात्रा स्थगित कर दी गई। अंत में, स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुयं। हालांकि, अमित शाह ने जनसभा में वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना वक्तव्य रखा। इस दौरान जनसभा को संबोधित करने के क्रम में राजीव बनर्जी ने पहले डुमुरजोला में मौजूद सभी कार्यकर्ता समर्थकों के सामने झुककर प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं पूरे बंगाल में 2021 के चुनाव में कमल खिलाऊंगा।” उन्होंने कहा, “यदि आवश्यक हुआ, तो मैं इलाका-इलाका, गांव-गांव जाउंगा।” राजीव बनर्जी ने बिना नाम लिए ही तृणमूल पर जमकर निशाना साधा। राजीव बनर्जी ने कहा कि मुझे यह सोचने में भी अजीब लग रहा है कि पहले तृणमूल का नारा था ‘बदला नहीं बदलाव चाहिए’ लेकिन आज की स्थिति कुछ अलग ही हो गई है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक नेता के रूप में, एक कार्यकर्ता के रूप में आपके साथ काम करना चाहता हूं।” राजीव बनर्जी ने कहा, बंगाल के लोग आज बहुत निराश हैं। आज, सभी उद्योगों को श्मशान में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा,” हम केंद्र और राज्य में एक ही सरकार चाहते हैं।