राज्यपाल ने ‘को-वैक्सीन’ के क्लीनिकल ट्रायल का किया उद्घाटन

आयुष्मान भारत का कार्यान्वयन न होने से बंगाल की चिकित्सा अवसंरचना पर पड़ा दबाव : राज्यपाल

कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि राज्य में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का कार्यान्वयन नहीं किए जाने से चिकित्सा अवसंरचना पर दबाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान इस योजना ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। राज्यपाल ने राज्य में यह योजना लागू नहीं किए जाने को लेकर ममता सरकार की आलोचना की। इस दिन, कोलकाता में कोविड-19 के स्वदेशी टीके को-वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को शुरू करने के बाद उन्होंने यहां आइसीएमआर-नाइसेड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संविधान सभी को साथ लेकर चलने की वकालत करता है और संघर्ष के रवैये के साथ काम नहीं हो सकता। धनखड़ ने कहा कि पूरे देश में आयुष्मान भारत के कारण हम चिकित्सा जगत में विकास देख सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग इसमें भाग नहीं सके। हमारा बंगाल इसमें भाग नहीं ले सका। इस कारण से हमारी स्वास्थ्य अवसंरचना पर दबाव पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *