रांचीः चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फ़िलहाल रांची के (आरआईएमएस) में पेइंग वार्ड में भर्ती है। कोर्ट ने उन्हें लोगों से मुलाकात करने के लिए शनिवार का दिन दिया है। आज उनसे मुलाकात करने के लिए बिहार के एमएलसी मोहम्मद जावेद इकबाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और उन्होंने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि लालू यादव अभी बहुत ही कमजोर है औऱ उन्हे फ़िलहाल अच्छे इलाज की जरूरत है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति के बारे में बातचीत की और बिहार में आनेवाले विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर भी चर्चा की और कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।