कोलकाता: कोलकाता के एक प्राइवेट शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने अपने मित्र के साथ मिलकर 14 वर्ष की अपनी छात्रा से बुधवार से लेकर लगातार तीन दिन बलात्कार किया, घटना का फोन पर वीडियो बनाकर पीड़िता को उससे धमकाया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी बिपुल चन्द्र बिस्वास को गिरफ्तार किया किन्तु अभी तक उनके मित्र की कोई खबर नहीं मिली है। बिस्वास की पत्नी ने उनके पति पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि ‘ मेरे पति निर्दोष हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है क्योंकी वह इस क्षेत्र के राजनैतिक कार्यकर्ता हैं।’
क्षेत्र के निवासियों के अनुसार बिस्वास जो कि सुभास्पल्ली के निवासी है का 8 वर्ष पहले विवाह हुआ था और उनका एक 6 वर्ष का बेटा है। पीड़िता के एक रिश्तेदार ने बताया कि बुधवार को बिस्वास ने छात्रा को जन्म प्रमाणपत्र के कुछ काम के लिए वकील के पास चलने को कहा। लड़की और उसके परिवार को ज्ञात नहीं था कि वह उसे अपने मित्र की सहायता से जबरन किसी खाली घर में ले जाएगा जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। बिस्वास पर आरोप है कि उन्होंने उसका वीडियो बनाकर उसे धमकाया एवं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी लड़की के साथ बलात्कार किया।
लड़की के पिता के अनुसार उन्हें इस घटना का पता शुक्रवार को चला जब डर से घर लौटने पर उन्हें बालिका सदमे में नजर आई। लगातार पूछने पर उसने अपनी चुप्पी तोड़ी। घटना की खबर फैलते ही पड़ोसियों ने बिस्वास के घर पर जबरन घुसकर उसकी पिटाई की ओर पुलिस को सौंप दिया। घटना की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जा चुका है। बिस्वास को 5 दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।