बर्दवान : अपने बड़बोले पन और तीखे बयानों के लिए जाने जाने वाले ममता बनर्जी के मंत्री सह जमात ए उलेमा ए हिंद के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सिद्धिकुला चौधरी ने अब दिल्ली पुलिस को अपनी वर्दी छोड़कर आरएसएस की वर्दी पहने का सुझाव दिया है। बर्दवान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों द्वारा शाहीन बाग में लगातार हो रहे गोली कांड मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि एक के बाद एक शाहीन बाग और जामिया में गोली चल रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में पुलिस को अपना ड्रेस त्यागकर आरएसएस की वर्दी पहन लेनी चाहिए।
सिद्धिकुला चौधरी ने दिल्ली पुलिस को दिया आरएसएस ड्रेस पहनने का सुझाव
