नयी दिल्ली : मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित दवाओं की उनकी कथित लेनदेन की जांच के लिए बुधवार को एक आपराधिक मामला दर्ज किया। यह मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर की जा रही जांच में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 20, 22, 27 और 29 लगायी गई हैं। यह शिकायत प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त एक आधिकारिक उल्लेख के आधार पर दर्ज की गई है।
कथित नशीले पदार्थ का लेनदेन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत की आपराधिक जांच से जुड़ी है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने दो दौर की बैठकें कीं और उपलब्ध साक्ष्यों पर गौर करने और कानूनी राय प्राप्त करने के बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने कहा कि एनसीबी के उप निदेशक (अभियान) के पी एस मल्होत्रा की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई है और दिल्ली और मुंबई स्थित इसकी इकाई से एजेंसी के अधिकारी जांच करेंगे।
उम्मीद है कि एजेंसी जल्द ही रिया, राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर एवं उनके साथ फ्लैट में रह चुके सिद्धार्थ पिठानी, राजपूत के घर एवं व्यापार प्रबंधकों, अकाउंटेंट, उनके घरेलू सहायकों और कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन कर सकती है।
एनसीबी अब राजपूत मौत मामले में जांच करने वाली तीसरी संघीय जांच एजेंसी है। एनसीबी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही हैं।
प्रवर्तन निदेशालय राजपूत की मौत के मामले में धनशोधन कोण से जांच कर रहा है। ईडी रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुका है। ईडी को रिया के फोन की फोरेंसिक जांच से उससे ‘‘डिलीट किये गए व्हाट्सअप संदेश’’ प्राप्त हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि डिलीट किये गए संदेशों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के कथित लेनदेन के साथ ही इनकी खरीद और सेवन का संकेत मिलता है जिसमें गांजा भी शामिल है।
सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने रिया, अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया
