मुंबई: कोविड-19 महामारी को लेकर अनिश्चितता के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर संकेतकों के अभाव तथा महामारी की वजह से निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन बाद में इसने अपना समूचा लाभ गंवा दिया और यह 59.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 38,310.49 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 11,300.45 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत टूट गया। सन फार्मा, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे।
सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
