हाथरस केस : आज की सुनवाई खत्म ,पीड़ित परिवार ने रखी तीन मांगे

लखनऊ: हाथरस केस की सुनवाई पर लखनऊ पीठ के जजों ने दोनों पक्षों की बात सुनी,हाथरस मामले की सुनवाई दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई।इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जज न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था। सुनवाई में सबसे पहले हाथरस केस के पीड़ित परिवार की बात सुनी,पीड़िता की मां ने पूरा घटनाक्रम बताया साथ ही हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और तत्कालीन एसपी से भी घटना से जुड़े सवाल किए गए है । सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी हाथरस कोर्ट में मौजूद हैं । विनोद शाही ने यूपी सरकार का पक्ष रखा । पीड़ित पक्ष की ओर से माता-पिता, दो भाई और भाभी ने कोर्ट के सामने अपना बयान कोर्ट के सामने दर्ज कराया. पीड़ित पक्ष के कुल 5 लोग सुनवाई के दौरान मौजूद थे । सुनवाई खत्म होने के बाद पीड़िता का परिवार हाथरस के लिए रवाना हो गया । केस की अगली सुनवाई की तारीख नवंबर को तय की गई है । इस दौरान पीड़िता का परिवार मौजूद नहीं रहेगा ।

परिवार ने हाई कोर्ट के सामने तीन तरह की मांग की
पीड़िता के परिवार ने हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए तीन तरह की मांग की। पीड़िता के परिवार ने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले को यूपी के बाहर के किसी राज्य में ट्रांसफर करने का आदेश दे। इसके अलावा परिवार ने अनुरोध किया कि सीबीआई जांच के सभी तथ्य जांच पूरी होने तक पूरी तरह से गोपनीय रखे जाएं, साथ ही जांच की अवधि में परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *