हावड़ा में 26 कंटेनमेंट जोन फिर से सील

पुलिस ने बैरीकेड व गार्ड वॉल लगाया

हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2265 पंहुचा

हावड़ा, समाज्ञा: कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने से परेशान जिला प्रशासन ने फिर से हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत 26 कंटेनमेंट जोन को फिर से पूरी तरह सील कर दिया। गुरुवार सुबह से इन सभी इलाकों को बैरिकेड व गार्ड वाल देकर सील कर दिया गया। साथ ही पुलिस की ओर से नोटिस जारी करते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे घरों से बाहर नहीं निकलें। इसके अलावा इन इलाकों में दूसरे जगहों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गयी है कि कंटेनमेंट जोन में कानून तोड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। जरूरत होने पर पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है।जानकारी के अनुसार, बेलूड़ में राजेन शेख लेन, वार्ड 63 में पटुआ पाड़ा, मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत माधव बाबू रोड, शिवगोपाल बनर्जी लेन, गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सुरेश गांगुली स्ट्रीट, निश्चिंदा थाना अंतर्गत गोलासाड़ा, हावड़ा थाना अंतर्गत पीके बनर्जी रोड, मल्लिक फाटक, डोमजूड़ थाना अंतर्गत शेख पाड़ा, बड़ा मस्जिद लेन, बंदी पाड़ा, भंडारदह, महिषगोट, 57 नंबर बस स्टैंड, सांकराइल थाना अंतर्गत वाणीपुर, हनुमान तला, रघुदेवबाटी, आंदुल पूर्व पाड़ा सहित अन्य इलाके शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में इन सभी इलाकों में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि होने के कारण फिर से इन इलाकों को सील कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 163 नए मामले आए हैं। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 117 एवं हावड़ा से 42 नए मामले आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2265 (546 एक्टिव केस) हो गया है। हावड़ा में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *