कोलकाता: कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने फेंसिडिल कफ सिरप की दस हजार बोतलें जब्त की हैं और इन्हें तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने डानकुनी पुलिस की सहायता से हुगली जिले के डानकुनी क्षेत्र से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उत्तर प्रदेश के नंबर वाली एक लॉरी से फेंसिडिल सिरप की दस हजार बोतलें बरामद की।आईपीएस अधिकारी ने कहा कि दोनों व्यक्ति कथित तौर पर पशुओं का भोजन पहुंचाने की आड़ में सिरप की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।
कोलकाता एसटीएफ के अधिकारी ने कहा कि दोनों को डानकुनी पुलिस थाने की सीमा में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि फेंसिडिल की इन बोतलों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लाया गया था और बांग्लादेश में अज्ञात लोगों तक इसकी आपूर्ति की जानी थी।अधिकारी ने कहा कि नारकोटिक्स कानून के तहत डानकुनी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।