105 करोड़ की हेरोइन बरामद, 2 गिरफ्तार

उत्तरीपूर्वी भारत में कोलकाता एसटीएफ ने अब तक की सबसे ज्यादा मूल्य की हेरोइन की है जब्त

यूपी और मणिपुर के तस्कर आपस में माल को एक्सचेंज करने आये थे कोलकाता

कोलकाता : हेरोइन बरामदगी के मामले में सिर्फ कोलकाता या बंगाल में ही नहीं बल्कि उत्तरी-पूर्वी भारत में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अब तक का सबसे ज्यादा मूल्य की हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही अन्तरराज्यीय दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम जुबेर (40) और मौलाना फैयाजुद्दीन (49) है। जुबेर उत्तरप्रदेश का और मौलाना मणिपुर का रहने वाला है। इनके कब्जे से 25.255 किलो हेरोइन जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 105 करोड़ रुपये बतायी गयी है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात 1.35 टाला थानांतर्गत पाइकपाड़ा इलाके से एसटीएफ की एटीएस टीम ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। प्राथमिक जांच में पता चला कि जुबेर हॉकर का काम करता है जबकि मौलाना खेतीबाड़ी का काम करता है। मगर दोनों अपने -अपने इलाके में हेरोइन के कैरियर के तौर पर काम करते हैं। जुबेर के कब्जे से 20 किलो जबकि मौलाना के कब्जे से करीब 5 किलो हेरोइन जब्त किया गया। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि दोनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों अपने-अपने राज्य से हेरोइन लाये थे और एक-दूसरे से हेरोइन एक्सचेंज करने वाले थे। दरअसल, दो वैरायटी की हेरोइन को प्रोसेसिंग कर एक नये तरह का हेरोइन तैयार किया जाता है जिसकी मांग उनके इलाके में ज्यादा है। इस बाबत ये तस्कर भी हेरोइन लेकर अपने राज्य में स्थानीय सप्लायर को सप्लाई करने वाले थे ताकि वे अपने ग्राहकों तक हेरोइन पहुंचा सके। दोनों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन दोनों को 4 फरवरी तक एसटीएफ हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है।

वर्ष 2019 में दर्ज किये गये मामले और बरामदगी
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2019 में 5 मामले दर्ज किये गये थे। इनमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और करीब 21 से 28 करोड़ की हेरोइन जब्त की गयी थी। वर्ष 2020 में अब तक 2 मामले दर्ज हुए हैं और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, 108 करोड़ का हेरोइन जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *