कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में 12 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वर्तमान में 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।
राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाली बनर्जी ने यह भी कहा कि ठीक होने के बाद तीन और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है ।
बनर्जी ने कहा, ‘‘कल राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 71 थी। आज तीन लोगों को छुट्टी मिल गयी लेकिन 12 नए मामले भी सामने आए। पश्चिम बंगाल में फिलहाल कुल 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं । ’’
पश्चिम बंगाल में 12 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
