कोलकाता/हुगली : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में शामिल होने के आरोप में अब तक कुल 129 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राज्य के गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि “कुछ लोग अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सांप्रदायिक विषाणु फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।”
गृह विभाग ने ट्वीट किया, “तेलिनीपाड़ा, हुगली में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। अभी तक 129 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। बड़ी संख्या में बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी चौबीस घंटे क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं।”

विभाग ने कहा कि प्रशासन शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और “कुछ लोग अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सांप्रदायिक विषाणु फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
रविवार को तेलिनीपाड़ा में एक समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर दूसरे समुदाय को “कोरोना” कहा जिससे उपजे विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया था।
रविवार रात को तेलिनीपाड़ा में स्थित विक्टोरिया जूट मिल क्षेत्र में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
सोमवार की सुबह हुई झड़प में बम फेंके गए और दुकानों को आग भी लगा दी गई।
क्षेत्र में इंटरनेट सेवा मंगलवार शाम से 17 मई की शाम तक के लिए बंद कर दी गई है और धारा 144 लागू है।