कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश करते हुए बुधवार से अबतक 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार किये गये हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बयान में कहा कि ये लोग दलालों के माध्यम से बांग्लादेश से भारत और भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे। बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से घुसने का प्रयत्न करते हुए गायघाट के बासिरहाट में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार किये गये। बयान के मुताबिक हकीमपुर में भारत से अवैध रूप से सीमा पार करने का प्रयास करने के दौरान चार लोग गिरफ्तार किये गये। बुधवार को जयंतीपुर, पेट्रापोल, गायघाट और हींगलगंज में बुधवार रात को पांच बांग्लादेशी पड़ोसी देश से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गये। वर्ष 2019 में अबतक बीएसएफ के जवानों ने 305 भारतीयों और 1364 बांग्लादेशियों को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते हुए पकड़ा है।
अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते हुए 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार
