कश्मीर से 138 मजदूर कोलकाता लौटे

5 असमी को भी पहुंचाया घर
सभी को लेने के लिए स्टेशन पहुंचे मंत्री फिरहाद हकीम

कोलकाता, समाज्ञा
जम्मू-कश्मीर में पश्‍चिम बंगाल से काम करने गये 133 बंगालियें को आखिरकार वापस ले आया गया है। राज्य सरकार ने इनके अलावा 5 असमी को भी घर वापस लाया है। सोमवार की शाम सभी जम्मू तवी एक्सप्रेस से महानगर के श्यामबाजार के पास स्थित कोलकाता स्टेशन पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए एक विशेष बोगी का इंतजाम किया था। उन्हें लेने के लिए खुद राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने सभी लोगों से उनके नाम पूछे और उनसे बात-चीत की। बता दें कि गत 29 अक्टूबर को कश्मीर के कुलगाम में पश्‍चिम बंगाल के 5 श्रमिकों को उनके घर से घसीटते हुए बाहर निकाल कर आतंकियोंं द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस दौरान एक श्रमिक घायल हो गया था और एक अन्य श्रमिक रात को खाना लाने के लिए निकला था इस लिए उसकी जान बच गयी। इस वारदात के बाद पक्ष-विपक्ष में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। वारदात के बाद पात चला था कि मारे गये श्रमिकों को अतंकियों द्वारा कश्मीर छोड़ने की धमकी मिल रही थी। यह बात सामने आते ही राज्य सरकार ने बंगाल के कश्मीर में काम करने गये श्रमिकों को वापस घर लाने का निर्णय लिया था। इसी के तहत उन 133 श्रमिकों को वापस राज्य में लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इनके वापस आने का खर्च राज्य सरकार ने ही वहन किया है।

मंत्री फरहाद हकीम ने कोलकाता रेलवे स्टेशन पर मजदूरों का स्वागत किया


फिरहाद ने केंद्र सरकार व गृहमंत्री पर साधा निशाना


राज्य के मंत्री सह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम खुद सोमवार की शाम कोलकाता स्टेशन पर पहुंचे और श्रीमकों से बात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर से 138 श्रमिकों को वापस लाया गया है। इनमें 5 असम के श्रमिक मौजूद हैं। असम के पांचों श्रमिकों को राज्य सरकार कूचबिहार तक पहुंचाएगी, वहां से उनकी जिम्मेदारी असम सरकार की होगी। इसके अलावा बंगाल के 133 श्रमिकों को अलग-अलग जिलों के लिए उपस्थित बसों में बैठा कर घर भेजा जाएगा। ज्यादातर मजदूर बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के निवासी हैं। मंत्री ने बताया कि कोलकाता स्टेशन पहुंचे सभी श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था की गयी थी और उन्हें घर तक पहुंचाने का भी पूरा बंदोबस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार व गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा यह दावा कर रही है कि राज्य में राजगार नहीं होने की वजह से लोग बाहर जा रहे हैं। लेकिन यह दावा बेतुका है। उन्होंने कहा, क्या देश के दूसरे राज्यों से लोग पश्‍चिम बंगाल में नहीं आ रहे? क्या बाहरी लोग बंगाल में नौकरी नहीं कर रहे? यह कहां लिखा है कि नौकरी के लिए लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, यह देश सबका है और सब को अधिकार है देश के किसी भी कोने में जाने का। मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमेशा बंटवारे की राजनीति करती आई हे और अब भी वहीं कर रही है। उन्होंने कहा, कश्मीर से अनुछेद 370 हटाया गया, वहां के नेताओं को गिरफ्तार किया गया, भाजपा ने कई बड़े दावे किये लेकिन आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने से चूक गये। फिरहाद हमीन ने इन बयानों के साथ यह सवाल उठाया कि आखिर इतना कुछ होने के बाद क्या अमित शाह को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *