कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे मेंष राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 15 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमण का अबतक का यह सबसे ज्यादा मामला है। सोमवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। हालांकि, इस दिन, राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात ही है।
बंगाल में कोरोना के 15 नए मामले, 110 संक्रमित, अब तक 7 की गई जान
